12 C
Dehradun
Wednesday, February 12, 2025
Google search engine
HomeEditorialजपान पर जल प्रलय का खतरा

जपान पर जल प्रलय का खतरा

16/1/2022


प्रशांत महासागर में टोंगा आईलैंड के पास ज्वालामुखी विस्फोट के बाद जापान पर जल प्रलय का खतरी मंडराने लगा है । विस्फोट से सुनामी की लहरें जापान तक पहुंच गई हैं । शनिवार रात जापान के अमामी ओशिमा तट से करीब 4 फीट लंबी सूनामी लहरें टकराई हैं।

तटीय शहरों में इमरजेंसी अलार्म बजाकर लोगों को सचेत किया जा रहर है इन शहरों से लोगों को निकालने का कार्य भी किया जा रहा है जापान के अधिकारियों ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को समुद्र की ओर जाने से मना किया हालांकि अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है इसी को मध्य नजर रखते हुए जापान के अधिकारी पुरी सावधानी रख रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular