HomeEditorial"सोशल डिस्टसिंग है खुराख"

“सोशल डिस्टसिंग है खुराख”

उत्तराखंड मसूंरी

यतेंद्र सिंह CMS उप जिला चिकित्सालय: काफी लोगों को संक्रमण कर रहा है राहत की बात ये है जो कहर कोरोना की दूसरी लहर में देखी गयी थी, वो इस बार देखने को नहीं मिलेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है और जहाॅं तक स्टाफ की बात कही गयी है स्टाॅफ की कमी है लेकिन जितने भी स्टाॅफ है हमारे पास डबल डूटी करके डबल सिफ्ट में काम कर वो इस कमी को दूर करके ओमिक्रोन के लिए हम बिलकुल तैयार है. हमारे वार्ड तैयार है आॅक्सीजन ’ बेड आॅक्सीजन प्लांट हमारे पास है अगर जरूरत पड़ी तो हम तैयार है बाकी प्रशासन से लोगों से और हमारे विभाग मुख्य चिकित्सालय अधिकारी देहरादून से काफी सहयोग मिल रहा है कुछ डाॅ0 और कुछ स्टाफ पाॅजिटिव आये है ओपीडी को सैनिटाइज कर के ताला लगा दिया है, ताकी अगर कोई दूसरा डाॅ0 अगर वहाॅं बैठता उसके भी संक्रमित होने के चांसस होते है |

इसलिए एक तो लोगों से मेरा निवेदन हैं की सोशल डिस्टसिंग सबसे सुरक्षित प्रिस्क्रिप्शन है दूसरी बात हम लोगों को वैक्सीन जरूर लेनी चाहिए जिसको प्रथम खुराक लग चुकी है अगर दूसरी खुराख रह गई है तो उसे लगा लेनी चाहिए, हम “Health Care Workers” का 10 तारीक को vaccine extra dose जो बोलते है वो हम लोगों ने सबने लगाना शुरू कर दिया है सभी से मेरा यहीे निवेदन है बेवजा बाहर ना जाए, सोशल डिस्टसिंग का पालन करें अगर कोई होता है तो self isolate हो जाए |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments