Eco Plug Energy ने अपने नए ईवी चार्जिंग स्टेशन का बड़े ही हर्षोल्लास से श्री गणेश जी की पूजा पाठ अनुष्ठान करवाकर शुभारम्भ किया। इस मोके पर मोजुद इको प्लग एनर्जी के टेक्निकल सॉफ्टवेयर हेड सतेंद्र, जितेंद्र और चीफ प्रोडक्शन ऑफिसर अमित कुमार, फिलाटेक गुड़गांव कंपनी से ईवी चार्जिंग इंफ्रा हेड रमेश सिंह नेगी और उनकी टीम, रेडिसन ब्लू होटल के जनरल मैनेजर आशुतोष पांडे, इंजीनियरिंग हेड विक्रम सिंह अधिकारी, वित्त प्रमुख कमल जोशी और अन्य गणमनवी वक्तियों ने अपनी मोजुदगी दर्ज की।
यह भी पढ़े👉 मुख्यमंत्री ने की उत्तराखण्ड पेयजल निगम में विभिन्न कार्यों हेतु 20 करोड़ की स्वीकृति प्रदान
सतेंद्र ने बताया कि उनकी कंपनी का लक्ष्य अगले 2-3 साल में पूरे देश में 10,000 से ज्यादा पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाना है। इस दिशा में उनकी कंपनी दिन रात मेहनत कर रही है। आने वाले कुछ दिनों में वह ईवी सॉफ्टवेयर की समस्या को दूर करने के लिए भी काम कर रहे हैं।

जिनके ईव उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल में हजारो सीएमएस ऐप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। वो इको प्लग के मोबाइल ऐप से ही इको प्लग और दूसरे के ईवी चार्जिंग स्टेशन को भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिलाटेक से रमेश सिंह नेगी ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में फिलाटेक इको प्लग एनर्जी के साथ मिलकर, रेडिसन की बाकी प्रॉपर्टीज पर इको प्लग के पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन पर डेल्टा डीसी फास्ट 60 किलोवाट चार्जर लगाएंगे जिससे कोई भी कार यूजर आसानी से अपनी गाड़ी को 40-60 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है।
अब ईवी उपयोगकर्ता अपने मोबाइल से इको प्लग के मोबाइल ऐप पर प्रति यूनिट, चार्जिंग राशि के अनुसार, समय अवधि के अनुसार अपने ईवी को चार्ज कर सकते हैं। अब आउटस्टेशन ईवी यूजर भी इको प्लग के मोबाइल ऐप से इको प्लग के चार्जिंग स्टेशन पर एडवांस में चार्जिंग स्लॉट बुक करा सकते है | जिस से उनका टाइम और पैसा दोनों बचेगा और दूसरे लोग भी ईव कार को और अपनी पहली पसंद बनाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि डेल्टा ईवी चार्जर, पिछले 10 वर्षों में 55 से अधिक देशों में 15 लाख से अधिक ईवी चार्जर इकाइयां सफलतापूर्वक स्थापित हो चुकी हैं। भारत में फिलाटेक डेल्टा का आधिकारिक सेल्स और सर्विस पार्टनर है। फिलाटेक कंपनी बाजार में सीपीओ, कैब एग्रीगेटर्स, रियल एस्टेट बिल्डर्स, कॉर्पोरेट और निजी कंपनी और व्यक्तिगत को एसी या डीसी फास्ट चार्जर की आपूर्ति के अलावा शुद्ध ईवी प्रोजेक्ट को इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग सेवाएं भी देती है।





