12.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeUttarakhandNainitalनैनीताल: धारी में सुशासन सप्ताह के तहत "प्रशासन चला गाँव की ओर"...

नैनीताल: धारी में सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन चला गाँव की ओर” शिविर का आयोजन किया गया

भीमताल: विकासखण्ड सभागार धारी में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन चला गाँव की ओर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्य व ग्रामीणजनों के साथ विकास खण्ड स्तरीय विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।

शिविर में समाज कल्याण, बाल विकास, आपूर्ति, पशुपालन, पंचायतीराज कृषि विभाग व ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

खाद्य विभाग के राशन कार्डाे में यूनिट दर्ज न होने का मामला सामने आया जिस बावत पूर्ति निरीक्षक ने अवगत कराया कि कैपिंग के कारण यूनिट दर्ज नहीं हो पा रहे है, पशुपालन विभाग द्वारा राज्य पशुदान मिशन के तहत विकासखण्ड धारी के 55 परिवारों को लाभान्वित कराये जाने की जानकारी दी एवं बकरी पालन योजना के भी लाभ लेने को कहा।

Advt
ADVERTISEMENT

वही बाल विकास विभाग द्वारा गौरा कन्या धन, मातृ वन्दना योजना, महालक्ष्मी किट व नये आंगनवाड़ी केन्द्र खोले जाने की जानकारी दी। कृषि सम्मान योजना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि की जानकारी दी गई।

सहायक समाज कल्याण अधिकारी रवि वर्मा वी.एम. एम.,पशु चिकित्साधिकारी ग्राम विकास अधिकारी दीपा देवी हसी नयाल, लालसिह, संजय नमाल, निर्मला बिष्ट, सरिता बिष्ट, कृष्ण चन्द्र रविशंकर चन्दन कुलौरा, दीपक, शिवदत्त पाण्डे सहित उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular