चमोली/विनोद पांडे,संवाददता। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा शुक्रवार को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर स्थित सभागार में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों, समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गणों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी/सम्मेलन लिया गया।
गोष्ठी के दौरान निम्न बिन्दुओं पर चर्चा कर निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किए गए-
👉 सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों से संवाद करते हुए कार्मिकों की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुना गया तथा यथासम्भव निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
👉तत्पश्चात सहायक अभियोजन अधिकारी मानसी शर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रकाश भंडारी, जिला शासकीय अधिवक्ता पोक्सो मोहन पन्त द्वारा विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

👉 आगामी दिनों में होली त्यौहार के सकुशल समापन हेतु कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित तैयारियों को पूर्व से ही सुनिश्चित करने हेतु समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।
👉 समान नागरिक संहिता के तहत सभी विवाहित अधिकारियों/कर्मचारियों का विवाह पंजीकरण UCC पोर्टल पर अनिवार्य रूप से कराएं जाने हेतु निर्देशित किया गया।

👉सम्भावित किसी भी प्रकार की आपदा के दृष्टिगत सभी को सतर्कता बरतने, आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालात में रखने, आपदा के दौरान त्वरित एवं आवश्यक कार्यवाही करने तथा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आपदा संवेदनशील क्षेत्रों पर नियमित रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
👉 मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये सभी थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन, वारण्ट व अहकामातों का गुणदोष के आधार पर त्वरित निस्तारण करने, वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने तथा थाने पर लम्बित मालों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
👉लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर उनके लम्बित रहने के कारणों की जानकारी लेते हुए शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि प्रार्थना पत्रों को अकारण लम्बित रखने पर संबंधित जांच अधिकारी व थाना प्रभारियों के विरूद्व भी कार्यवाही की जायेगी।




