कच्चे तेल के बाजार में एक बार फिर गिरावट दर्ज हुई है| इस बीच देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार स्थिर बने हुए हैं| 90 दिनों से ज्यादा वक्त से तेल विपणन कंपनियों ने ईंधन तेल के दामों में कोई संशोधन नहीं किया है और चूंकि इस हफ्ते से देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं, ऐसे में मार्च तक दाम बढ़ने की संभावना भी नहीं लग रही|अगर कच्चे तेल की बात करें तो सोमवार के बाद मंगलवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट दर्ज की गई| तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत फिसलकर 91.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया|वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड 0.83 प्रतिशत के नुकसान से 90.56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था| वहीं, भारतीय वायदा कारोबार में कच्चे तेल का वायदा भाव 31 रुपये टूटकर 6,769 रुपये प्रति बैरल रह गया|
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर