16.9 C
Dehradun
Tuesday, October 28, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandChamoliभव्य शोभायात्रा और पूर्ण पुलिस सुरक्षा के साथ चतुर्थ केदार भगवान श्री...

भव्य शोभायात्रा और पूर्ण पुलिस सुरक्षा के साथ चतुर्थ केदार भगवान श्री रुद्रनाथ जी की डोली धाम के लिए प्रस्थान

चमोली/विनोद पांडे, संवाददता। आज, 16 मई 2025 को चतुर्थ केदार भगवान श्री रुद्रनाथ जी की उत्सव डोली को पूर्ण विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर से उनके शीतकालीन प्रवास से अपने मूल धाम श्री रुद्रनाथ जी के लिए रवाना किया गया। यह प्रस्थान एक भव्य शोभायात्रा के रूप में हुआ, जिसे पूर्ण पुलिस सुरक्षा घेरे और ढोल-दमाऊ के साथ गरिमामय बनाया गया।

डोली प्रस्थान के अवसर पर गोपीनाथ मंदिर परिसर और संपूर्ण गोपेश्वर नगरी ‘बम-बम भोले’, ‘जय बाबा रुद्रनाथ’ और ‘हर हर महादेव’ के_जयकारों से गूंज उठी। हजारों की संख्या में स्थानीय भक्त और श्रद्धालु इस अलौकिक और भक्तिमय क्षण के साक्षी बनने के लिए उमड़ पड़े थे। चारों ओर का वातावरण अत्यंत भक्तिमय और उल्लासपूर्ण था।

ज्ञातव्य हो कि पंच केदारों में चतुर्थ केदार के रूप में प्रसिद्ध भगवान श्री रुद्रनाथ जी के कपाट इस वर्ष 18 मई 2025 को ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसके बाद भगवान रुद्रनाथ ग्रीष्मकाल के लिए अपने मूल स्थान पर विराजमान हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here






Most Popular