उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून द्वारा आयोजित 18वें विज्ञान कांग्रेस 2024 में गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा के शोध छात्र श्री विभाष ध्यानी को जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान के क्षेत्र में पादप ऊतक संवर्धन तकनीक द्वारा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण औषधीय पौधे “कपूर कचरी” के प्रसार विधि पर शोध के लिए माननीय राज्यपाल द्वारा वर्ष 2024 के युवा वैज्ञानिक पुरुष्कार से सम्मानित किया गया विभाष ध्यानी ने अपनी सफलता का श्रेय डा० इंद्र दत्त भट्ट , डा० वीना पांडे एवं जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र के सभी वैज्ञानिक और शोधार्थियों को दिया।
वर्तमान में मिस्टर विभाष ध्यानी, गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में डा० इंद्र दत्त भट्ट के निर्देशन में “जैव प्रौद्योगिकी तकनीक का उपयोग करके कपूर-कचरी में टेरपेनोइड की उपज क्षमता को बढ़ाने” संबंधित विषय पर शोध (पी०एच०डी०) कर रह हैं।