चमोली: जनपद चमोली के ब्लॉक गैरसैंण के तहसील आदिबद्री के बीच बाजार ताल में बीते दिनों शराब की दुकान खोल दी गई है जिसका प्रथम प्रस्ताव 2008 में स्थानीय ग्रामीणों के विरोध करने पर दुकान का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया था लेकिन दोबारा से सरकार की मिली भगत के चलते शराब की दुकान को आदिबद्री के ताल में खोल दिया गया है।
जिसके विरोध में स्थानीय जन प्रतिनिधियो एवम् ग्रामीणों ने मध्य निषेध समिति आदिबद्री धाम के बैनर तले धरना प्रदर्शन एवम् बैठक आहूत की । समिति की अध्यक्ष कलावती देवी का कहना है कि आज सरकार रोजगार के बदले शराब की दुकान खोल रही है जो की निंदनीय है।
समिति के संरक्षक विनोद नेगी ने इस दौरान अवगत कराया कि जनता इसके विरोध में अपने अधिकारों का पूरा उपयोग करेगी ।समिति के अन्य सरक्षक कलम कोहली का कहना है कि उनका क्षेत्र रोजगार की दृष्टि से पिछड़ा है दूसरा शराब की दुकान खोल देने से स्थानीय युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं जिससे क्षेत्र में आने वाले समय पर अराजकता का माहोल बन जायेगा।
[…] […]