Haldwani: रामलीला कमेटी श्रीचारधाम मंदिर गुजरौड़ा(हल्द्वानी) में आगामी रामलीला मंचन हेतु कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में हेमू पडलिया को निर्वाचित किया गया !! जानकारों द्वारा बताया गया कि 50 से अधिक वर्षों से यहाँ पर रामलीला का मंचन होते आ रहा है।




