HomeUttarakhandNainitalनैनीताल: भारी बरसात के कारण बन्द पतलोट - अमजड सड़क मार्ग को...

नैनीताल: भारी बरसात के कारण बन्द पतलोट – अमजड सड़क मार्ग को तीन JCB की सहायता से खोला गया

नैनीताल: भारी बरसात के कारण नैनीताल के कई सड़क मार्ग बाधित हो गए थे जहां मुख्य तौर पर भीमताल के पतलोट – अमजड सड़क मार्ग को भारी नुकसान पहुंचा था।  जिसे उपजिलाधिकारी धारी के निर्देशन से कल सायं 4 बजे से पूरी रात सड़क मलवा हटाकर पतलोट – अमजड सड़क मार्ग को तीन जेसीबी की सहायता से खोला गया।

रात्री मे जेसीबी चालकों का साहस सराहनीय रहा, जिन्होंने अन्धेरे मे जान जोखिम मे डालकर भी सड़क मार्ग को यातायात हेतु बनाया, भूस्खलन और सड़क धसाव के कारण सरकारी वाहन रास्ते मे छोड़ने पडे़, आपदा वाहन 4/4 व जेसीबी से गन्तव्य तक पहुंचा गया। वही राजस्व विभाग, मेडिकल टीम, एई पीएमजीएसवाई काठगोदाम सम्पूर्ण रेस्क्यू आपरेशन में साथ रहे।

प्रातः काल 10 बजे सफलता तब मिली जब 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर कुर्सी की डोली बनाकर गांव वालों के साथ सुवाकोट पोखरी दूरस्थ क्षेत्र से घायल व्यक्ति को पहले विभागीय वाहन मे फिर एम्बुलेंस में चिकित्सकों की निगरानी मे, ओखलकांडा अस्पताल पहुंचाया गया, चिकित्सकों द्वारा घायल व्यक्ति को खतरे से बाहर बताया गया है और उच्च स्तरीय चिकित्सा हेतु हल्द्वानी रेफर किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments