देहरादून: शुक्रवार को PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) ने NABARD और APEDA के सहयोग से Agro Export Conclave 2025 का सफल आयोजन होटल मधुबन, देहरादून में किया। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य उत्तराखंड से कृषि उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करना और सरकार, उद्योग तथा शिक्षा जगत के बीच समन्वय बनाना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गणेश जोशी जी, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, उत्तराखंड सरकार थे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ।
प्रारंभिक सत्र की शुरुआत PHDCCI के क्षेत्रीय निदेशक श्री अतुल श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद श्री हेमंत कोचर, चेयरमैन, उत्तराखंड स्टेट चैप्टर, PHDCCI ने थीम एड्रेस दिया, जिसमें उन्होंने कृषि निर्यात के क्षेत्र में उत्तराखंड की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।



