बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों को आसान बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अब लाइसेंस बनवाने के लिए डीटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है। सारा काम घर बैठे ऑनलाइन हो जायेगा। लर्निंग लाइसेंस तो आप अपने घर में बैठे बैठे मिनटों में पा सकते हैं।
इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से नए सॉफ्टवेयर का ट्रायल किया जा रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 2025 से यह नियम लागू हो जायेंगेl इस नियम के तहत आप अपने मोबाइल से आवेदन कर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।
परिवहन विभाग के इस नए सॉफ्टवेयर के अनुसार लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को घर बैठे मोबाइल से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद एमवी एक्ट से संबंधित 10 सवाल ऑनलाइन ही पूछे जाएंगे।
इन 10 में 6 सवाल का सही जवाब देना अनिवार्य होगा। यदि 6 सवाल का जवाब सही देते हैं तो उसी समय मोबाइल पर ही ई-लर्निंग लाइसेंस बनकर आ जाएगा। अगर पहले प्रयास में सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं तो दूसरी बार फिर से सवालों का सही जवाब देकर अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं। फिलहाल के नियम के अनुसार, इन सवालों का जवाब देने के लिए डीटीओ ऑफिस जाना पड़ता है।