भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ पोर्टल ‘द कश्मीर वाला’ के मुख्य संपादक फ़हद शाह को सोशल मीडिया पर कथित देश विरोधी कंटेंट साझा करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है|शाह को अदालत ने 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है|पुलवामा पुलिस के अनुसार, ”क़ानून-व्यवस्था बिगाड़ने के आपराधिक इरादे के तहत लोगों के बीच भय पैदा करने और उन्हें उकसाने के लिए देशविरोधी कंटेंट (फ़ोटोग्राफ़, वीडियो और पोस्ट) शेयर करने पर फ़हद शाह समेत फ़ेसबुक के कई अन्य यूज़र्स और पोर्टल की पहचान की गई है|”यह भी बताया गया, ”ये पाया गया कि चरमपंथी गतिविधियों को महिमामंडित करने और क़ानून लागू करने वाली संस्थाओं की छवि बिगाड़ने के लिए ये फ़ेसबुक यूज़र्स ऐसे पोस्ट अपलोड कर रहे हैं|”इस मामले में पुलिस ने कई धाराओं के तहत एफ़आईआर संख्या 19/2022 दर्ज़ करके जांच शुरू की है|
‘द कश्मीर वाला’ के संपादक फ़हद शाह, जिन्हें देश विरोधी कंटेंट शेयर करने के लिए किया गया गिरफ़्तार
RELATED ARTICLES