नई दिल्ली: CBSE Result 2022 Out: सीबीएसई (CBSE) ने कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम को आज, 22 जुलाई को जारी कर दिया है। बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई की साइट पर मौजूद हैं, जहां से छात्र अपनो 10वीं रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in से चेक कर सकते हैं।
वहीं उत्तराखंड के देहरादून मे दून इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं के छात्र Krishna Chandna पुत्र संजय कुमार चांदना निवासी हरिद्वार बायपास अजबपुर कलां ने 95% अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया वह बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापक व माता-पिता के दिए गए दिशा निर्देश व उनके सहयोग को दिया।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए बताया कि सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 में लड़कियों ने लड़कों से 1.41 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि लड़कों का 93.80 प्रतिशत रहा है। इस साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में लगभग 64,908 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं 2.36 लाख (2,36,993) से अधिक छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 21,09,208 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 20,93,978 छात्र ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। वहीं 19,76,668 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा पास की. इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में कुल 94.40 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं।
- नंदा देवी तुल्य बेटियों के लिए “नंदा गौरा योजना” का बढ़ाया गया अवसर, जल्द करें आवेदन: रेखा आर्या
- खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से मिल रहे हैं बेहतरीन खिलाड़ी, हमारी सरकार ने समाज में खेलों के प्रति ‘सोच और अप्रोच’ दोनों को बदला: रेखा आर्या
- बच्चे हैं समाज के सूद, उचित पोषण इनका मौलिक अधिकार: डीएम
- राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को भी मिलेगा खेल आरक्षण का लाभ: मुख्यमंत्री
- उत्तराखंड के बहुआयामी पर्यटन और उपलब्धियों को अपने राष्ट्रव्यापी नेटवर्क में साझा करेगा पीआरएसआई