
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2022 की चार धाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी और होटल व्यवसाय, पर्यटन और परिवहन से जुड़े सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे. धामी ने पर्यटन एवं पर्यटन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की चार धाम यात्रा सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। आतिथ्य सम्मेलन-2022` देहरादून में।
पिछले साल नवंबर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को याद करते हुए, धामी ने कहा कि प्रधान मंत्री ने तब कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है और अगले दशक में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री उत्तराखंड आएंगे।
केदारनाथ की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि उत्तराखंड में पिछली सदी की तुलना में अगले दशक में अधिक पर्यटक आएंगे। कार्यक्रम के दौरान, धामी ने उत्तराखंड के पारंपरिक ‘पहाड़ी’ व्यंजनों को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया।
आज सड़क मार्ग से उत्तराखंड से दिल्ली की दूरी 3 से 4 घंटे है, आने वाले दिनों में यह दूरी घटकर 2 घंटे रह जाएगी.” उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार से काशीपुर तक सड़क को भी मंजूरी मिल गई है.’ आने वाले दिनों में हरिद्वार से काशीपुर की दूरी 1-1.5 घंटे में तय की जा सकेगी।
- Career Buddy Club द्वारा आयोजित कैरियर टाउन का विशेषज्ञ पैनल और सफल संवादों के साथ हुआ समापन
- देहरादून में Smaaash के नए मनोरंजन केंद्र के उद्घाटन में शामिल हुए प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह
- Legends League Cricket पहुंचा देहरादून, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे तीन मैच
- Dehradun में 24 और 25 Nov को छात्रों के लिए आयोजित होगा Career Town
- क्या Rohit Sharma की कप्तानी छिन जाएगी? BCCI से आया बुलावा