उत्तराखंड में चुनाव प्रचार चरम पर है भाजपा कांग्रेस और अन्य दलों के प्रत्याशी लगातार प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं मसूरी पहुंचे भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने कुलड़ी स्थित एक होटल में महिला मोर्चा की बैठक में घोषणा की कि आगामी चुनाव में प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी जिसकी जीत की शुरूआत मसूरी विधानसभा से होगी ।
बैठक में उन्होंने मसूरी विधानसभा में उनके कार्यकाल में किए गये कार्यों को बतााया व कहा कि इससे पूर्व किसी विधायक ने मसूरी में इतना विकास कार्य नहीं किए ।
वहीं वह हर वक्त हर किसी के दुःख सुख में खडे रहे और यही कारण है कि पूरी विधानसभा में जनता का उनको भारी जन समर्थन मिल रहा है और बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।साथ ही टैक्सी यूनियन के कई चालकों ने भी भाजपा में सदस्यता ग्रहण की।
पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस की प्रत्याशी अपना परिवार ही नहीं संभाल पा रही हैं तो मसूरी विधनसभा कैसे संभालेंगी उन्होंने कहा कि उनकी सगी बहन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और वह भाजपा प्रत्याशी के लिए लगातार प्रचार कर रही हैं ।