HomeHealth & Foodस्मोकिंग करने वाले लोगों को लेनी चाहिए ये डाइट, नुकसान कम कर...

स्मोकिंग करने वाले लोगों को लेनी चाहिए ये डाइट, नुकसान कम कर देते हैं ये खास फूड

स्मोकिंग करना एक बुरी आदत है, जो पूरे शरीर को खराब कर देती है|तंबाकू में कई हानिकारक केमिकल होते हैं, जो स्मोकिंग करने वाले लोगों के फेफड़े समेत कई अंगों को डैमेज कर देते हैं| लेकिन इस No Smoking Day पर आपको स्मोकिंग डाइट के बारे में बताया जा रहा है| ये हेल्दी डाइट धूम्रपान (foods to reduce smoking effects on body) करने वाले लोगों को लेनी चाहिए| इससे स्मोकिंग के दुष्प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है|No Smoking day हर साल मार्च के बुधवार को मनाया जाता है| इस साल 9 मार्च 2022 के दिन No Smoking Day मनाया जा रहा है|आइए जानते हैं कि स्मोकिंग के बाद होने वाले नुकसान को कम करने में कौन-सी डाइट और फूड्स मदद करते हैं|

क्या बैठे-बैठे हाथ-पैर हो जाते हैं सुन्न?

31 KM से भी ज्यादा माइलेज देगी नई Maruti Dzire

स्मोकिंग करने वाले लोगों को लेनी चाहिए ये हेल्दी डाइट/फूड्स
स्मोकिंग करने वाले पुरुष और महिलाओं में विटामिन सी, विटामिन ई, कैल्शियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड, जिंक, फोलेट आदि पोषक तत्वों की कमी होने लगती है| लेकिन, ये स्मोकिंग डाइट लेने से स्मोकिंग के नुकसान को कम किया जा सकता है|

1. विटामिन सी से भरपूर फूड्स
स्मोकिंग का दुष्प्रभाव कम करने और इम्यून सिस्टम को वापिस मजबूत बनाने के लिए विटामिन-सी से भरपूर फूड्स का सेवन करना चाहिए| स्मोकिंग डाइट में विटामिन सी शामिल करने के लिए संतरा, नींबू, ब्रॉकली जैसे फूड्स शामिल करें|

2. हरी सब्जियां और लहसुन
स्मोकिंग कांसर का एक बड़ा कारण है|आप धूम्रपान छोड़ने के साथ स्मोकिंग डाइट में हरी सब्जियों और लहसुन को शामिल करें| हरी सब्जियों में मौजूद कैरोटिनॉइड्स और लहसुन कैंसरीकृत ट्यूमर से बचाव कर सकता है|

3. सूरजमुखी के बीज
स्मोकिंग करने वाले लोगों में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा होता है और विटामिन ई की कमी होने लगती है|जिसके कारण स्किन और हेयर डैमेज होने लगते हैं|इसलिए स्मोकिंग डाइट में विटामिन ई से भरपूर सूरजमुखी के बीज शामिल करने चाहिए|

4. ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स
स्मोकिंग के कारण ओमेगा-3 फैटी एसिड डैमेज हो जाता है और दिमाग कमजोर होने लगता है| लेकिन, स्मोकिंग डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड शामिल करने के लिए चिया के बीज, अलसी के बीज, राजमा, सैल्मन मछली जैसे फूड्स शामिल करें|

5. ग्रीन टी पीएं
स्मोकिंग करने वाले लोगों को ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए|ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं|जिससे शरीर से हानिकारक केमिकल्स बाहर निकल आते हैं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments