HomeEditorialjio के इस प्लान में मिलेगी 365 दिन तक की वैलिडिटी

jio के इस प्लान में मिलेगी 365 दिन तक की वैलिडिटी


पिछले दिनों जियो के कई लोकप्रिय प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमतों में कंपनी ने बढ़ोतरी कर दी थी जिसके बाद से यूजर्स को अपने मौजूदा रीचार्ज प्लान के लिए अधिक धन राशि का भुगमान करना पड रहा था ।
ऐसे में लोग 1 महीने या फिर 3 महीने के रिचार्ज प्लान पर खर्च करने की जबह लम्बी वैलिडिटी वाले प्लान की ओर रूख कर रहे हैं जिसमें उन्हें एक बार एक बार रीचार्ज करने के बाद पूरे 1 साल तक दूसरे रीचार्ज की टेंशन नहीं रहेगी लम्बी वैलिडिटी के साथ प्लान के साथ साथ बेनिफिट् मिल जाए तो यह सोने पे सुहागा हो जाए आज कल हर कोई चाहता है की वो टेंशन फ्री रहे ।

ऐसे में हर 1 महीनें या 3 महीनें में रिचार्ज खतम होनें की टेंशन किसे नहीं होंती इसलिए जियो लाया हैं बेहतरिन प्लानस जियो के इस प्लान की कीमत 2999 रूपये है जिसमें आपको 365 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है इस प्लान में अपकों मिलता है डेली का 2.5 जीबी डाटा प्रदान करता है तो एक साल के अंदर आन 912.5 जीबी डाटा इस्तेसाल करेंगे साथ ही डेली डाटा खत्म होने के बाद इंटेरनेट की स्नीट घटकर 64kbps रह जाती है ।
डाटा के साथ साथ इसमें आपको अनलिमिटेड वाॅयस काॅलिंग जिसका मतलव है कि आन पूरे साल किसी नेटवर्क पर फ्री काॅलिग का लुप्त उठा सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments