उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनावों के प्रचार के लिए अब सिर्फ कुछ ही घंटों का समय बचा है| ऐसे में अब जिग्गज नेताओं का इन क्षेत्रों में आना आम बात है|मैनपुरी जिले में भी 20 फरवरी को ही वोट डाले जाएंगे| ऐसे में मैनपुरी की करहल सीट (Karhal Assembly constituency) से चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव के प्रचार के लिए गुरुवार को पहली बार समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मैदान में उतरे| लंबे समय बाद चुनावी सभा में आए मुलायम के जोश में कोई कमी नहीं थी, लेकिन उनकी आवाज में अब उम्र का असर जरूर दिखा|उन्होंने करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव के लिए वोट मांगा| नेताजी ने किसानों, नौजवानों और व्यापारियों की तरक्की को देश की मजबूती के लिए जरूरी बताया|हालांकि, इस दौरान वह अखिलेश को जितवाने की अपील करना भूल गए और भाषण को खत्म करने लगे तो धर्मेंद्र यादव को उन्हें याद दिलाना पड़ा|
सपा की रैली में अखिलेश का नाम लेना ही भूल गए नेता जी, याद दिलाना पड़ा कि वोट मांगिए
RELATED ARTICLES