17.2 C
Dehradun
Tuesday, March 18, 2025
Google search engine
HomeDehradunमोरारी बापू ने रामकिंकरजी महाराज के शताब्दी समारोह में दी श्रद्धांजलि

मोरारी बापू ने रामकिंकरजी महाराज के शताब्दी समारोह में दी श्रद्धांजलि

चित्रकूट: प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू (Morari Bapu) ने 4-6 नवंबर को चित्रकूट में आयोजित रामकिंकरजी महाराज के शताब्दी समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और अन्य संतों की उपस्थिति में रामकिंकरजी महाराज की विरासत को नमन किया।

समारोह में मोरारी बापू ने कहा, “चित्रकूट की पवित्र भूमि द्वारा इस समारोह की मेजबानी यथायोग्य है। राष्ट्रपुरुष मोहन भागवत के प्रति मेरी निष्ठा है। साधु निष्ठा के आगे झुकता है।” उन्होंने रामकिंकरजी महाराज की स्मृति में चित्रकूट में रामकथा का आयोजन करने की घोषणा भी की।

छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए : महर्षि

इस अवसर पर बापू और मैथिलीशरण महाराज ने संतोषदासजी महाराज, स्वामी श्रवणानंदजी और मालिनी अवस्थी सहित प्रतिष्ठित हस्तियों को “श्री रामकिंकर भारत भूषण सम्मान” प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular