HomeUttarakhandमसूरी: लायंस क्लब मसूरी की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

मसूरी: लायंस क्लब मसूरी की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

रिपोर्टर-नितेश उनियाल / मसूरी : रविवार को मसूरी मे स्थित एक होटल के सभागार में लायंस क्लब मसूरी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि हमें अपनी आमदनी का एक हिस्सा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों में देना चाहिए साथ ही निर्णय लिया गया कि लायंस क्लब एवं लायनेस क्लब के सभी सदस्य शहर के गरीब एवं जरूरतमंदों के योगदान के लिए हमेशा सहयोग करते रहेंगे।

इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र गोयल ने कहा कि लायंस क्लब समय-समय पर लोगों की मदद करता रहा है और कोरोना के दौरान भी लायंस क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की गई है इसी को देखते हुए आज की बैठक में निर्णय लिया गया है कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए क्लब हमेशा तत्पर रहेगा और निस्वार्थ भाव से काम करता रहेगा।

लायंस क्लब गवर्नर गौरव गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है और इसमें सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से लेकर कोरोना की जानकारी तक लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अनुदान उपलब्ध हो रहा है जिसे मसूरी में गरीब जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा ।

Advertisement

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments