HomeUttarakhandमसूरी: पर्यटक स्थल जार्ज एवरेस्ट में सफाई अभियान में 800 किलो से...

मसूरी: पर्यटक स्थल जार्ज एवरेस्ट में सफाई अभियान में 800 किलो से अधिक कूड़ा एकत्र किया

रिपोर्टर‌- नितेश उनियाल/ मसूरी : विश्व स्वच्छता दिवस पर कीन संस्था, नगर पालिका, आईटीबीपी, तिब्बतन होम्स फाउंडेशन एवं एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सर जार्ज एवरेस्ट हाउस क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। व बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्र किया गया।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी सहित पर्यटक स्थलों को साफ सुथरा बनाने के लिए पालिका कृत संकल्प है। हाथी पांव में कीन संस्था के नेतृत्व में सभी टीमें एकत्र हुई और वहां से कीन के अशोक कुमार नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट एवं किरन राणा के दिशा निर्देशन सभी टीमों को अलग अलग स्थानों से कूड़ा एकत्र करते हुए सर जार्ज एवरेस्ट हाउस पहुंचने के लिए कहा गया। जिसमें एक टीम मुख्य मार्ग से, दूसरी क्लाउड एंड, विशिंग वैल क्षेत्र व एक टीम दूधली मार्ग से रवाना की गई।

जिसमें नगर पालिका, कीन संस्था, तिब्बतन होम्स, आईटीबीपी सहित अन्य संसथाओं के कार्यकर्ता शामिल थे वह कूड़ा एकत्र करते हुए सर जार्ज एवरेंस्ट पहुंचे जहां पर सारा कूड़ा एकत्र कर रिसाइकिलिंग के लिए भेजा गया।

बाइट-अनुज गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मसूरी

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि विश्व स्वच्छता दिवस पर स्वच्छता अभियान कीन के नेतृत्व में नगर पालिका के सहयोग से किया गया जिसके लिए इसमें शामिल सभी संस्थाएं बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थलों को साफ रखना पालिका का दायित्व है तथा ऐसे कई पर्यटक स्थल है जहां पालिका के कर्मचारी हर रोज नहीं जा सकते जिसमें भटटा फाल, झड़ीपानी फाल है वहां भी इस तरह के सफाई अभियान चलाये जायेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व राजपुर से मसूरी ट्रेकिंग रूट पर भी सफाई अभियान चलाया गया।

उन्होने कहा कि जार्ज एवरेस्ट पर्यटक स्थल पर्यटन विभाग के अंतर्गत है उनको भी लिखा जायेगा कि यहां पर सफाई की उचित व्यवस्था की जाय वहीं पुलिस से भी कहा जायेगा कि जो लोग ऐसे स्थलों पर शराब की बोतलें पीकर फेकतें है व गंदगी करते है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय।

बाइट- कराइडर, निदेशक कीन संस्था

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कीन संस्था के निदेशक का्रइडर ने कहा कि कीन संस्था लगातार पहाड़ों की रानी की सफाई में योगदान कर रही है लेकिन विश्व स्वच्छता दिवस पर विशेष अभियान विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से चलाया गया है। उन्होंने अनुरोध किया कि कूड़ा इधर उधर न फेंकें व सफाई बनाये रखे ताकि इसकी सुंदरता बनी रहें।

इस मौके पर सुनील पंवार ने कहा कि विश्व क्लीन डे पर कीन ने नगर पालिका के सहयोग से स्वच्छता अभियान हाथी पांव से जार्ज एवरेस्ट तक चलाया जिसमें करीब आठ सौ किलो कूड़ा एकत्र किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें अन्य संस्थाओं ने भी सहयोग दिया।

जिसमें एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब, आईटीबीपी, तिब्बतन होम्स, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, होटल एसोसिएश, हिलदारी, उत्तराखंड पर्यटन विभाग आदि है। इस मौके पर कीन संस्था की सुनीता कंडेलिया, अशोक कुमार, एक्टिव मीडिया के अध्यक्ष दीपक सक्सेना, बिजेंद्र पुडीर, आशीष भटट, मोहसिन तन्हा,ं धर्मेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments