नितेश उनियाल/मसूरी: माल रोड पर झूलाघर के निकट स्वयं सहायता समूह द्वारा घरेलू उत्पादों के स्टाल लगाए गए जिसमें पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही ऊनी वस्त्र और अन्य प्रकार के वस्त्र शामिल हैं ।
इस अवसर पर स्टाल संचालिका विनीता शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के गढ़वाली व्यंजन अचार , पापड़ , दाल के पकोड़े आदि स्टाल पर लगाया गया है जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं ।
वही कार्यक्रम की संचालिका रुबीना रामदेव ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा विगत 3 सालों से इस प्रकार के स्टाल लगाए जा रहे हैं और कई प्रकार के घरेलू उत्पादों का व्यापार किया जा रहा है जिसे काफी सराहा जा रहा है उन्होंने बताया कि 3 दिनों तक यहां पर स्टाल लगाए जाएंगे और पर्यटकों के साथ ही आम लोगों को भी उत्पादों की बिक्री की जाएगी ।