मसूरी। मसूरी के एकमात्र पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज में छात्र छात्राओं के प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी तृतीय सेमेस्टर के परिणाम घोषित न होने के कारण कॉलेज में छात्र-छात्राओं के भविष्य पर संकट गहरा गया है। छात्र छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र परिणाम घोषित नहीं किए गए तो उनका 1 साल खराब हो जाएगा जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में अपने भविष्य को लेकर संशय उत्पन्न हो गया है ।
इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने लिखित रूप से विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया गया है साथ ही पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया गया है कि उनके भविष्य पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी ।
वही एम पी जी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में प्राचार्य से वार्ता की है और छात्र छात्राओं के प्रवेश को लेकर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है ।
एमपीजी कॉलेज की छात्रा बरखा ने बताया कि वह काफी दिनों से प्रवेश पत्र जमा कराने के लिए कॉलेज के चक्कर काट रही है लेकिन उनका प्रवेश पत्र अभी तक जमा नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि यदि उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया तो उनके अगले सेमेस्टर में दिक्कत पैदा हो जाएगी ।