नई दिल्ली: मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एक बड़े सैन्य ऑपरेशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी का ऐलान किया, जिसने 22 मिनट के भीतर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने दुनिया को भारत का सैन्य सामर्थ्य दिखा दिया है।
प्रधान मंत्री ने जोर देकर कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह 100% अचीव किया। हमने सिद्ध करके दिखा दिया।” उन्होंने आगे बताया कि इस ऑपरेशन में ‘मेड इन इंडिया’ सैन्य शक्ति का एक नया स्वरूप दिखा है, जिसकी विश्व स्तर पर प्रशंसा हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संसद के दोनों सदन एक स्वर में इस विजय का यशगान करेंगे, जिससे देशवासियों को प्रेरणा मिलेगी और रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार तथा उपकरणों को मजबूती मिलेगी।
पीएम के भाषण की पांच प्रमुख बातें:
1. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता: पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को 100% सफल बताते हुए कहा कि सेना ने 22 मिनट में आतंकी आकाओं के ठिकानों को उनके घर जाकर ध्वस्त कर दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसमें ‘मेड इन इंडिया’ सैन्य शक्ति का नया स्वरूप दिखा है, जिससे स्वदेशी रक्षा उपकरणों के प्रति वैश्विक आकर्षण बढ़ा है।
2. नक्सलवाद-माओवाद पर निर्णायक वार: प्रधान मंत्री ने कहा कि देश लंबे समय से आतंकवाद और नक्सलवाद का शिकार रहा है, लेकिन अब नक्सलवाद-माओवाद का दायरा तेजी से सिकुड़ रहा है। उन्होंने गर्व से घोषणा की कि सैकड़ों जिले अब इन हिंसाओं से मुक्त हो रहे हैं और जो कभी ‘रेड कॉरिडोर’ थे, वे अब ‘ग्रीन कॉरिडोर’ में बदल रहे हैं। उन्होंने इसे बम, बंदूक और पिस्तौल के सामने संविधान की जीत बताया।
3. एस्ट्रोनॉट शुभांशु को बधाई और अंतरिक्ष में तिरंगा: पीएम मोदी ने एस्ट्रोनॉट शुभांशु को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पहली बार तिरंगा फहराने के लिए बधाई दी। उन्होंने इस क्षण को देशवासियों के लिए गौरव का पल बताया, जो भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं में बढ़ती प्रगति को दर्शाता है।
4. भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर: आर्थिक मोर्चे पर पीएम ने कहा कि 2014 से पहले भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था, लेकिन अब यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की कगार पर है। उन्होंने 25 करोड़ गरीबों के गरीबी रेखा से बाहर निकलने की उपलब्धि और दोहरे अंक से घटकर 2% के आसपास आई महंगाई दर का भी जिक्र किया, जिससे आम आदमी को राहत मिली है।
5. मानसून सत्र को बताया राष्ट्र गौरव और विजयोत्सव का प्रतीक: प्रधान मंत्री ने मानसून सत्र को देश के लिए गौरव और विजयोत्सव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि स्पेस स्टेशन पर तिरंगा फहराना एक गौरवशाली पल है और यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए नया उत्साह भरने वाली यात्रा रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन इस विजय का एक स्वर से यशगान करेंगे।