
बडगाम। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बीते गुरुवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित Rahul Bhatt की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के विरोध में कश्मीरी पंडित समाज के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया। शुक्रवार सुबह 10 बजे उपराज्यपाल के आवास के बाहर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। इंडिया टुडे के मुताबिक एक मैसेज भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा है कि “केवल एक मांग – या तो हमें सुरक्षा प्रदान करें बंदूक और उसका लाइसेंस या हमें जम्मू भेजें। कोई अन्य मांग नहीं। हम कुत्तों और बिल्लियों की तरह नहीं मर सकते, हम इंसान हैं।
वहीं शुक्रवार को मृतक राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) का अंतिम संस्कार किया गया। चंदूरा तहसील कार्यालय के कर्मचारी राहुल भट्ट का बंतालाब में अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह, मंडलायुक्त रमेश कुमार और उपायुक्त अवनी लवासा भी श्मशान घाट पर मौजूद थे।

https://uk24x7news.com/cm-dhami-pitches-for-good-governance/
जानकारी के मुताबिक राहुल कश्मीर पंडित हैं और लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे। गुरुवार को दोपहर में तहसील दफ्तर में कुछ आतंकी घुसे और उन्होंने राहुल भट्ट को निशाना बनाते हुए गोली मार दी। ऑफिस में फायरिंग होते ही भगदड़ मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए। तसीलदार ऑफिस में हुए इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
- Chardham Yatra 2025 मे सुगम व्यवस्थाओं के लिए बद्रीनाथ धाम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी योगेन्द्र रावत
- पुलिस महानिरीक्षक/नोडल अधिकारी श्री बद्रीनाथ धाम ने की चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
- देहरादून: परशुराम जन्मोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर ज्ञापन
- देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’
- UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास
