देहरादून मसूरी मार्ग पर स्थित मसूरी झील में युवती ने पानी में कूद कर अपनी जान दे दी| युवती की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है तथा वह अपनी बहन के यहां आईटी पार्क में रहती थी|वह मूल रूप से श्रीनगर श्रीकोट निवासी थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार युवती झील में प्रवेश करती हुई देखी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनाली पवार उम्र 24 वर्ष मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित झील पहुंची|जहां पर उसने झील के मुख्य गेट को फांद कर झील में प्रवेश किया और झील में छलांग लगा दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई |बताया जा रहा है कि युवती एक माह पूर्व ही देहरादून आई थी |और यहां अपनी बहन के साथ रखने लगी । युवती की बहन एक कंपनी में कार्यरत है और देहरादून स्थित आईटी पार्क में निवास करती है ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है ।