Tech desk: हैदराबाद बेस्ड टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Pure EV ने आज अपनी Pure ecoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का भारत में खुलासा किया है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में 135 किमी की दूरी तय कर सकती है। प्योर ईवी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की भारत में अपनी डीलरशिप पर टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: Bike Insurance : बाइक के लिए सबसे बेहतर है ये इंश्योरेंस पॉलिसी
इस इलेक्ट्रिक बाइक में एंगुलर हैडलैंप दी गई है। सिंगल पीस सीट वाली इस बाइक में फाइव-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं। यहां हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इस बाइक की कीमत का खुलासा जनवरी, 2023 के पहले हफ्ते में किया जाएगा।
Pure ecoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बुकिंग जल्द ही शुरू होगी। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्लैक, रेड, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक में एंगुलर हैडलैंप दी गई है। सिंगल पीस सीट वाली इस बाइक में फाइव-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं।
Join what’s app Group for more News update (click here)
Pure EV के मुताबिक, EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक AIS 156 सर्टिफाइड 3.0 kWh बैटरी से लैस है। रेंज की बात करें तो दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज होकर 135 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। कंपनी का कहना है कि इसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है। हालांकि अभी कंपनी ने इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है।