उत्तराखंड असेंबली (Uttarakhand Assembly Election 2022) की 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले गए थे| इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे|प्रदेश में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है| वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) इस चुनाव को तिकोना मुकाबला बनाती दिखी|
बच्चे को अपनाने से मना कर देगा तोषू, अनुपमा की प्रेम कहानी की विलेन बनेगी किंजल
एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी को 26 -30 सीट मिल सकती हैं|वहीं कांग्रेस को 35 -40 सीटें मिल सकती है|बहुजन समाज पार्टी को 2-3 और अन्य के हिस्से 1 से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं| एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार उत्तराखंड के चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता खुलने की संभावना न के बराबर है| यानी आम आदमी पार्टी (AAP) को उत्तराखंड में कोई सीट नहीं मिलती दिख रही है|