केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कालाढूंगी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंच गई हैं। कुछ ही देर में वे जनसभा को संबोधित करेंगीं। उत्तराखंड में चुनावी प्रचार के अंतिम चरण में जनसभाएं करने स्टार प्रचारक पहुंच रहे हैं। वहीं शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बदरीनाथ, हल्द्वानी और सहसपुर में ताबड़तोड़ जनसभाएं होंगी। प्रचार के आखिरी दिन 12 फरवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टिहरी, कोटद्वार और रुड़की में जनसभा कर प्रचार को गरमाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की तीन दिन तीन जनसभाएं
प्रचार के निर्णायक दौर में प्रधानमंत्री मोदी की तीन दिन तीन जनसभाएं होंगी। गुरुवार को श्रीनगर में जनसभा करने के बाद शुक्रवार को वह अल्मोड़ा में गरजेंगे, इसके बाद 12 फरवरी को उनकी रुद्रपुर में जनसभा होगी।उसी दिन योगी आदित्यनाथ प्रदेश की तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे। गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वाराहाट, हरिद्वार ग्रामीण और ज्वालापुर और स्मृति ईरानी डीडीहाट, भीमताल और कालाढूंगी में जनसभा करेंगी।