उत्तराखंड: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है और कड़ाके की ठंड भी स्थानीय लोगों व यात्रियों के लिए मुश्किल का कारण बन रही है। बद्रीनाथ धाम में इस मौसम की पहली बर्फबारी के साथ ही पिथौरागढ़ और चीन बॉर्डर से लगे सीमांत इलाकों में बर्फ गिरी है। पहले बद्रीनाथ के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिर रही थी, लेकिन बुधवार को पहली बार धाम में बर्फबारी हुई।
इससे यहां कड़ाके की ठंड का आलम शुरू हो गया, तो वहीं श्रद्धालुओं के लिए कुछ इंतज़ाम किए जा रहे हैं। नगर पंचायत ने यहां कई स्थानों पर अलावों की व्यवस्था की है। चूंकि चार धाम यात्रा में कुछ ही दिन शेष हैं इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती हुई देखी जा रही है। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट जहां 5 नवंबर को बंद होंगे, वहीं बद्रीनाथ के 20 को।
- आरएसएस संबंधित शासनादेश आत्मघाती : दसौनी
- गणेश जोशी प्रकरण में अब सब की निगाहें धामी सरकार पर : गरिमा दसौनी
- अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा मांग पर कैबिनेट द्वारा निर्णय लेकर शासनादेश किया गया जारी : सीएम
- फर्जी अस्थाई निवास प्रमाण पत्रों के विरोध में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन
- एस0पी0 उत्तरकाशी को उत्तरकाशी पुलिस परिवार ने दी भावभीनी विदाई