Wednesday, September 11, 2024
HomeUttarakhandUttarakhand IAS Transfer List: उत्तराखंड में 06 जिलों के DM बदले, IAS-PCS...

Uttarakhand IAS Transfer List: उत्तराखंड में 06 जिलों के DM बदले, IAS-PCS के बंपर तबादले!

Uttarakhand IAS Transfer List: प्रदेश की धामी सरकार ने एक बार फिर आइएएस और पीसीएस अधिकारियों के पत्ते फेंट दिए हैं। इस बार तबादलों की सूची लंबी है, शासन ने कुल 06 जिलों के जिलाधिकारी बदले हैं।

यह भी पढ़े👉 नैनीताल: ग्राम कौल में सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा राशन नहीं दिए जाने के संबंध में ग्रामीणों ने SDM को ज्ञापन सोपा

देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका को अपर सचिव सहकारिता के साथ ही निबंधक सहकारिता और उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया है। शासन ने देहरादून की सीडीओ झरना कमठान का भी तबादला कर उन्हें विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सविन बंसल देहरादून के नए डीएम।

Uttarakhand IAS Transfer List

इसके अलावा राज्य के अन्य प्रमुख जिले हरिद्वार से जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल का स्थानांतरण कर उन्हें अपर सचिव ग्राम्य विकास के साथ ही लोनिवि की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के पद से रीना जोशी, जिलाधिकारी अल्मोड़ा के पद से विनीत तोमर, बागेश्वर से अनुराधा पल और जिलाधिकारी चमोली से हिमांशु खुराना की छुट्टी की गई है।

आला अधिकारियों की तबादला सूची में एक अहम नाम आइएएस बंशीधर तिवारी का भी है। उनसे विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक और समग्र शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अन्य अहम पदों पर उन्हें बनाए रखा गया है। संभव है कि विधाल यी शिक्षा की जगह उन्हें सरकार कोई और अहम पद सौंप सकती है।

शासन की तबादला सूची में 02 प्रमुख सचिव के नाम भी शामिल हैं। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से राजस्व की जिम्मेदारी वापस ली गई है। वहीं, सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम को भी हल्का किया गया है। उनसे सचिव मुख़्यमंत्री, सचिव श्रम और अध्यक्ष कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी वापस ली गई है। सचिव मुख्यमंत्री के रूप में मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत को नई जिम्मेदारी दी गई है।

Uttarakhand IAS Transfer List – कुल मिलाकर शासन ने 39 आइएएस अधिकारियों, 05 पीसीएस अधिकारियों और एक आइएफएस अधिकारी के दायित्वों में परिवर्तन किया है। इससे पहले उत्तराखंड शासन ने 02 जुलाई को 15 आइएएस अधिकारियों समेत कुल 17 अफसरों के पदभार बदले थे। खबर में के साथ पूरी तबादला सूची संलग्न की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments