ब्यूरो। बदरीनाथ हाईवे पर आज सुबह एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। Uttarakhand मे तोता घाटी में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई की तरफ जा गिरी, लेकिन वह पत्थर पर बीच में ही अटक गई। इस दौरान कार चालक करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी।
यह भी पढ़े: Ankita Murder Case: नार्को टेस्ट को लेकर आरोपियों ने मांगा 10 दिन का समय
एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर खाई में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने चालक का शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, गाड़ी में मिली आरसी में (Uttarakhand) कार संख्या uk07AN5419 का पंजीकरण शरद शर्मा पुत्र शिव नाथ निवासी 45, द्रोण कॉम्प्लेक्स गांधी रोड देहरादून के नाम दर्ज है।

मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार, शव की पहचान शरद कांत पुत्र शिव चरण निवासी वृंदा एन्क्लेव, फेज वन, लेन डी, स्वास्तिक प्लाजा, बंजारावाला के रूप में हुई है।
Join whatsapp Group for more News update (click here)