मसुरी/रिपोर्टर:नितेश उनियाल: श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया । राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश , केरल , राजस्थान , दिल्ली ,पंजाब , हरियाणा की टीमों के 240 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला ।
प्रतियोगिता के आयोजक अजय हांडा ने बताया कि कोरोना काल के कारण सभी खेल प्रतियोगिताएं ठप हो गई थी जिससे खिलाड़ियों में निराशा पैदा होने लगी थी इसी को देखते हुए मसूरी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी राज्यों के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपना दमखम दिखाया उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता से देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मिलेंगे ।
मफरीता अली बताती है कि पिछले 2 वर्षों से खेल प्रतियोगिताओं पर अंकुश लगने के कारण वह काफी निराश थी इसके बावजूद भी उन्होंने घर में रहकर ही अभ्यास जारी रखा और आज उन्हें मसूरी में खेलने का मौका मिला है जिससे वह काफी उत्साहित हैं ।
करण कुमार ने बताया है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो में भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं और इसके लिए वे लगातार अभ्यास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह इस खेल के प्रति समर्पित हैं और उनका सपना है कि वह एक दिन भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें ।
- प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता अभियान में महानगर देहरादून के द्वारा तोड़े गए सारे रिकॉर्ड
- डाकरा पुल पर जनता का फूटा गुस्सा, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने सरकार को लिया आड़े हाथ
- लुईस फिलिप ने शादियों के इस सीजन के लिये देहरादून मे पेश किया ‘‘रॉयल वेंडिंग ट्रेज़र्स’’
- गंगा समग्र उत्तराखंड की देहरादून में बैठक संपन्न, कुंभ मेले में शिविर आयोजन पर चर्चा
- उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने करी उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत