देहरादून: राजधानी के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (GRD) ,राजपुर रोड देहरादून में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव “Antaraya 2024” का आगाज 26 अप्रैल को होने जा रहा है !
यह भी पढ़े👉 JEE Main के परिणाम में चमके Aakash Institute के होनहार, दून के सूरज कुमार AIR 118 हासिल कर बने सिटी टॉपर
जहां पहले दिन 26 अप्रैल 2024 को कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं तकनीकि पर आधारित बनाए गए प्रोजेक्ट एवं मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी वहीं छात्र छात्राएं रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी प्रतिभा को भी प्रस्तुत करेंगे ! इस दौरान कॉलेज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
Antaraya 2024 कार्यक्रम के दूसरे दिन फेमस पंजाबी सिंगर Jasbir Jassi….दिल ले गी कुड़ी गुजरात दी। …..लौंग दा लश्कारा……. कोका .. कुछ कुछ कहन्दा नि ….आदि अपने मशहूर गीतों के जरिए मौजूद दर्शेकों को थिरकने पर मजबूर कर देंगे।
Antaraya 2024 वार्षिक उत्सव के आखिरी दिन 28 अप्रैल 2024 को कॉलेज से पास आउट हुए छात्र छात्राओं को उनके डिग्री एवं डिप्लोमा सर्टिफिकेट वितरित किये जायेंगे। अपनी प्रतिभा के बल पर आज देश विदेश में संस्थान एवं राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं संस्थान के पास आउट हुए बिशिष्ट छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।
Join whatsapp Group for more News update (click)