चम्पावत: आपको बता दें कि चम्पावत जिले के पाटी तहसील के पत्रकार महेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा धरना प्रदर्शन और आत्मदाह करने जैसी बातें पूरे जिले चम्पावत मे चर्चाओ मे थी। जहां पत्रकार महेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा मनरेगा एवं आपदा के कार्यों में अनियमितताओ को लेकर उप जिलाधिकारी पाटी नीतेश डांगर से टेलीकनवर्सेशन करने के बाद खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र लोहनी से मुलाकात की।
जिसपर उनका कहना था की बीडीओ पाटी ने कर्मचारियों की लापरवाही पर अफसोस जताते हुए आश्वासन दिया की भविष्य में अगर किसी भी प्रकार की कर्मचारियों के द्वारा विभाग के कार्यों में अनियमितता पाई जाएगी तो मैं स्वयं उन कार्यों की लिस्ट बनाकर जांच करके जिलाधिकारी महोदय को खुद ही प्रेषित कर उचित कार्रवाई की मांग करूंगा और जो मेरे से संभव होगा वह कार्रवाई करूंगा।



