मसूरी: स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मसूरी पर्यटन विभाग द्वारा सफाई अभियान चलाया गया जिसमें स्वयंसेवी संस्था वेस्ट वॉरियर्स (Waste Warriors) द्वारा भी योगदान दिया।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के वीएस चौहान ने बताया कि राजपुर झड़ीपानी ट्रैकिंग रूट के सौंदर्यीकरण और रखरखाव के लिए नगर पालिका परिषद को पर्यटन विभाग द्वारा अधिकृत किया गया है जिसमें अस्सी लाख रुपए की लागत से मार्ग का सौन्दरयीकरण किया जाना है मार्ग पर हवा घर, शौचालय, प्याऊ रेलिंग आदि का कार्य किया जाना है इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा 50 लाख रुपए की राशि अवमुक्त कर पालिका को दे दी गई है और नगरपालिका को 1 माह के भीतर कार्य पूर्ण कर शेष राशि अवमुक्त की जाएगी उन्होंने कहा कि यहां आने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह कांच प्लास्टिक पॉलिथीन आदि का प्रयोग ना करें और स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें।
वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सदस्य शक्ति ने कहा कि वह पहली बार आज साफ सफाई अभियान में शामिल हुई हैं और उन्होंने लोगों से अपील की कि वे राजपुर झड़ी पानी मार्ग पर गंदगी ना फैलाएं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंवहीं संस्था के सदस्य नवीन कुमार सदाना ने बताया कि वह 2012 से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चला रहे हैं और आज उनके द्वारा राजपुर झड़ी पानी ट्रैकिंग रूट पर सफाई अभियान चलाया गया है जिसमें लगभग 1 टन कचरा इकट्ठा किया गया है और इसे रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा ।
- यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
- मसूरी में कंपनी गार्डन के नए नाम “अटल उद्यान पार्क” का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली जमानत!
- इंफाल घाटी में तनाव, 23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज!
- महिलाओं के नाम पर होगी गांवों में पीएम आवास योजना के घरों की रजिस्ट्री