देहरादून: Char Dham Yatra 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। धार्मिक आस्था से जुड़े इन धामों के दर्शनों के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से उत्तराखंड पहुंचते हैं। 30 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा के लिए प्रशासन ने खास व्यवस्थाएं की हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसे में सभी विभाग चारधाम यात्रा को लेकर अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं।
यह भी पढ़े👉 चमोली: नशे के सौदागरों पर कड़क एक्शन, अवैध चरस के साथ थराली पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार
इस बार ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को और भी सुगम बना दिया है। चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए एक माह पहले ही परिवहन विभाग द्वार ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे। पीली प्लेट की जितनी भी गाड़ियां हैं उनके लिए ही ग्रीन कार्ड बनाना ज़रूरी होगा, चाहे वे प्रदेश की हो या बाहरी। बसों के संचालन के लिए यूनियन से बातचीत कर रोटेशन सिस्टम लागू किया गया है। श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर बसें उपलब्ध कराना विभाग की पहली प्राथमिकता है।

यात्रा में जाने के लिए इस वर्ष भी पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। भक्तों को आधार कार्ड, फोटो और मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करवा पाते हैं, उनके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य प्रमुख पड़ावों पर ऑन-साइट पंजीकरण की सुविधा भी दी जाएगी।