World Desk: अमेरिका के टेक्सास में शनिवार को आतंकियों ने एक यहूदी सिनेगाॅग पर हमला कर चार लोगों को बंधक बना लिया और जेल में बंद पाकिस्तान की आफिया सिद्दीकी को छोड़ने की मांग की आखिर कौन है आफिया सिद्दीकी,अमेरिका की जेल में बंद आफिया पाकिस्तानी नागरिक और वैज्ञानिक हैं।
अमेरिका एजेंसी के मुताबिक आफिया एक खूंखार आतंकी है और उसे एक अमेरिकी सैनिक को मारने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया था न्यूयॅार्क सिटी फेडरल कोर्ट ने उसे संदिग्ध आतंकआदी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सजा सुनाई थी और अब आफिया टेक्सास के फोर्ट वर्थ के कार्सवेल में 86 साल की सजा काट रही हैं उसे लेडी अलकायदा के नाम से जाना जाता है 2008 में आफिया को थ्ठप् ने स्थानीय पुलिस की मदद से अफगानिस्तान से गिरफ्तार किया था गिरफ्तारी के दौरान उसके पास दो किलो सोडियम साइनाइड व कुछ किताबें मिली थी और आरोप था कि वह न्यूयाॅर्क के ब्रुकलिन ब्रिज व एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में हमले की योजना बना रही थी ।