
देहरादून। दून के पटेलनगर मे डबल मर्डर (Dehradun Double Murder) घटना सामने आई है। तवे से वार कर एक महिला और एक पुरुष की हत्या कर दी गईं। मृतक महिला और पुरुष दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। हत्यारोपी भी उसी मकान में रहता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कर लिया।
https://uk24x7news.com/u-a-p-a/
सीओ पाटेलनगर नरेंद्र पंत ने बताया कि देवर्षि एनक्लेव स्थित एक मकान में दिहाड़ी मजदूरी करने वाली एक महिला सपना और दो पुरुष बबलू और हरि रहते थे। बबलू और हरि सपना पर अपना अधिकार जमाते थे। लड़ाई थी कि सपना ने उनसे शादी की है।
शुक्रवार रात को हरि और बबलू ने शराब पी थी। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। हरी ने रोटी बनाने वाला तवा उठाया और दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। दोनों के चेहरे को इस कदर कुचला गया कि पहचानना भी मुश्किल हो गया। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
- अतुल मलिकराम को यूट्यूब से मिला ‘अनोखे इलाज’: पेट दर्द से राहत का व्यंगात्मक किस्सा
- चमोली पंचायत चुनाव को लेकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसपी ने की समीक्षा बैठक
- अब वो बात कहां : अतीत और वर्तमान के संगीत अनुभव पर “अतुल मलिकराम” का विचार
- उत्तराखंड: चमोली के थराली में 95 वर्षीय बुजुर्ग का मकान बारिश से क्षतिग्रस्त, प्रशासन नदारद
- Dehradun में Excellence Iconic Awards 2025 का भव्य आयोजन, उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को ईशा देओल और तुषार कपूर ने किया सम्मानित