13.2 C
Dehradun
Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeWorld Newsरूस ने Twitter को किया ब्लॉक, Facebook पर लगाई आंशिक पाबंदी

रूस ने Twitter को किया ब्लॉक, Facebook पर लगाई आंशिक पाबंदी

रूस ने ‘सेंशरशिप’ के मुद्दे पर Twitter को ब्लॉक कर दिया है और Facebook पर भी ऐसा ही कदम उठाने की धमकी दी है। इससे पहले रूस ने शुक्रवार को फेसबुक के इस्तेमाल पर ‘आंशिक पाबंदी’ लगा दी थी। यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर फेसबुक द्वारा रूस समर्थित मीडिया संस्थानों के विभिन्न अकाउंट पर रोक लगाए जाने के बदले यह पाबंदी लगाई गई है। रूस की सरकारी संचार एजेंसी ‘रोसकोमनादजोर’ ने Facebook पर ‘रूसी नागरिकों के अधिकारों और स्वतंत्रता’ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया|Roskomnadzor ने कहा कि उसने फेसबुक से सरकारी समाचार एजेंसी ‘RIA नोवोस्ती’, सरकारी टीवी चैनल ‘ज्वेज्दा’ और सरकार समर्थक समाचार वेबसाइटों ‘लेंटा डॉट आरयू’ तथा ‘गाजेटा डॉट आरयू’ पर गुरुवार को लगाई गई रोक हटाने की मांग की थी। एजेंसी ने कहा कि फेसबुक ने मीडिया संस्थानों के अकाउंट बहाल नहीं किये। एजेंसी ने कहा कि ‘आंशिक पाबंदी’ शुक्रवार को प्रभावी हो गई। Roskomnadzor ने अपने इस कदम को रूसी मीडिया की रक्षा के लिये उठाया गया कदम बताया।वहीं फ़ेसबुक ने कहा है कि उसने सरकारी मीडिया की खबरों का फैक्ट चेक और लेबलिंग रोकने से इनकार कर दिया है। नेटब्लॉक्स पर इंटरनेट कनेक्टिविटी पर नजर रखने वालों का कहना है कि रूस में ट्वीटर पर पूरी तरह या लगभग पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद रूस की ये पाबंदी सामने आई है। फेसबुक पर फिलहाल आंशिक पाबंदी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि ट्विटर को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular