उत्तराखंड सरकार तीर्थयात्रियों को अच्छी गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चार धाम यात्रा मार्ग पर 500 वाटर एटीएम लगाएगी। इन एटीएम में पानी की गुणवत्ता दर्शाने वाले डिस्प्ले लगे होंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को यहां राज्य सचिवालय में पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह आदेश दिया. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को यात्रा के दौरान पानी की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि लाखों तीर्थयात्री चार धाम के दर्शन करते हैं और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करना राज्य की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग के साथ सुलभ शौचालयों में पर्याप्त पानी उपलब्ध हो बैठक में सीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए और राज्य में वर्षा जल संचयन के लिए कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण को कार्य संस्कृति में लाना चाहिए और इस दिशा में सभी को काम करना चाहिए।
धामी ने कहा कि पौधरोपण अभियान चलाने वाले विभागों को पौधों की सुरक्षा और देखभाल के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा. इसी तरह उन्होंने कहा कि हैंडपंपों के रखरखाव की भी जिम्मेदारी तय की जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और उन्होंने अधिकारियों को राज्य में इस परियोजना के तहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए नलों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में राज्य के किसी भी हिस्से में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रत्येक जिले के लिए दो पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या का समाधान करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है.
- डीएम, एसएसपी के निरीक्षण एवं मंथन के उपरान्त धरातल पर जल्द नजर आएगी सेटलाईट पार्किंग
- 93.5 रैड एफएम देहरादून में पेश करते हैं इगास माउन्टेन फेस्ट, उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर का जश्न
- भारत के प्रत्येक नागरिक को त्वरित और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना मोदी सरकार की प्राथमिकता है
- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज व कैंसर संस्थान को मिली 11 और फैकल्टी
- पिथौरागढ़ में सेना भर्ती की बदइंतजामी ने खोल दी राज्य सरकार की पोल: गरिमा मेहरा दसौनी