देहरादून। आज दिनांक – 4 दिसंबर 2022 को “पुनीत सागर अभियान” के तहत (Say No to Plastic) “से नो टू प्लास्टिक ड्राइव” मे 11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी, डी. बी. एस. (पी.जी) कॉलेज के एन.सी.सी. कैडेट्स,( ए. एन. ओ.) कैप्टन०डॉक्टर० महिमा श्रीवास्तव ने रिस्पना नदी, जो अपना वजूद खोने के कगार पर हैं को पुनर्जीवित करने के लिए साफ – सफाई अभियान चलाया।
यह भी पढ़े: Uttarakhand: केदारनाथ की तर्ज पर अब महासू देवता व जागेश्वर मंदिर का बनेगा मास्टर प्लान: महाराज
जिसमें उन्होंने पोस्टरो एवं बैनरों के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक करने के साथ- साथ 7 किलो वेस्ट इकट्ठा किया और उसकी प्रोसेसिंग करने हेतु उसे “वेस्ट वेरियर सोसाइटी” को दिया गया ताकि उसको रीसायकल एवं रीयूज़ किया जा सके, वीडियो भी बनाए गए एवं फोटो आदि भी लिए गए।
Join What’sapp Group for more News update (click here)
ताकि जादा से जादा लोग “पुनीत सागर अभियान” में बढ़ चढ़ कर (Say No to Plastic) अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके जिसका लक्ष्य, स्थानीय लोगों और भावी पीढ़ी को तटों की सफाई की जरूरत के प्रति जागरूकता का संदेश देना है। इस दौरान प्रिंसिपल डॉक्टर० वी.सी. पांडेय एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मेजर स्वाति पांडेय ने डीबीएस के काम की प्रशंसा की।