चमोली, विनोद पांडे | संवाददाता: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच चमोली जिले की थराली तहसील के सुदूरवर्ती गांव कुराड़ से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है। यहां 95 वर्षीय अनुली देवी पत्नी स्वर्गीय श्री बलदेव प्रसाद देवराड़ी का आवासीय मकान कल रात 11 बजे भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना को अब 18 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन दुखद रूप से अभी तक आपदा प्रबंधन या प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।




