30.9 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandChamoliचमोली पंचायत चुनाव को लेकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसपी...

चमोली पंचायत चुनाव को लेकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसपी ने की समीक्षा बैठक

चमोली, विनोद पांडे-संवाददाता। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से चमोली पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक (एसपी) सर्वेश पंवार ने कल गुरुवार को एक वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों ने भाग लिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में एसपी पंवार ने चुनाव संबंधी तैयारियों की गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखना और असामाजिक तत्वों पर सख्ती से अंकुश लगाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।

एसपी चमोली द्वारा दिए गए मुख्य निर्देश –

सुरक्षा व्यवस्था का आकलन: प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव से पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करें। सभी संभावित जोखिमों का आकलन कर रणनीतिक कार्य योजना तैयार की जाए और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का भौतिक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।

अवैध गतिविधियों पर अंकुश: थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थों की तस्करी या उपयोग में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जाए। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शस्त्र जमा कराना: चुनाव के मद्देनज़र सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि अपने क्षेत्र में निवासरत सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों से शस्त्र शीघ्र जमा कराएं, ताकि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे।

अभिसूचना इकाई की सक्रियता: अभिसूचना इकाई को चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले संवेदनशील मुद्दों, अफवाहों या विवादास्पद गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

पुराने अपराधियों पर निगरानी: जिन व्यक्तियों का पूर्व चुनावों में विघ्न डालने, हिंसा फैलाने या कानून व्यवस्था भंग करने का इतिहास रहा है, उनकी पहचान कर उन पर निगरानी रखी जाए। आवश्यकतानुसार बॉन्ड भरवाने, नजरबंदी एवं अन्य निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।

आचार संहिता का पालन: चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं आचार संहिता का सख्ती से पालन अनिवार्य है। किसी भी प्रकार के उल्लंघन की स्थिति में तत्काल रिपोर्ट तैयार कर विधिक कार्रवाई की जाए।

जनसंपर्क मजबूत करें: सभी अधिकारियों से कहा गया कि वे अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क को मजबूत करें, ग्रामीणों से संवाद बनाए रखें, और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति या समूह चुनावी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न न कर सके।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने जोर देते हुए कहा, “जनपद चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए चमोली पुलिस पूरी तरह सतर्क, सजग और कर्तव्यनिष्ठ है। आमजन को भयमुक्त वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular