23.8 C
Dehradun
Wednesday, July 23, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandकांग्रेस प्रवक्ता का उत्तराखंड सरकार पर हमला: पंचायत चुनाव और अभिव्यक्ति की...

कांग्रेस प्रवक्ता का उत्तराखंड सरकार पर हमला: पंचायत चुनाव और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर उठाए सवाल

मसूरी/नितेश उनियाल, संवाददता: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिन्दवान ने मसूरी में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पंचायत चुनावों में मतदाता सूची की अनियमितताओं और एक साल बाद चुनाव कराए जाने को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने प्रदेश प्रवक्ता का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

पत्रकार वार्ता में गिरिराज किशोर हिन्दवान ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश में लगातार आपदाएं आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार एक साल बाद पंचायत चुनाव करा रही है। उन्होंने यहां तक कहा कि भाजपा के अपने सांसद और विधायक ही अपनी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

हिन्दवान ने राज्य सरकार पर अभिव्यक्ति की आज़ादी को दबाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपों के घेरे में हैं, लेकिन सरकार इस मामले में मूक दर्शक बनी हुई है और जांच के आदेश देने से लगातार बच रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular