Rajasthan School Building Collapse: राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल की छत गिर गई। इस हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है और 20 घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और सरकारी अमला मौके पर पहुंच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए और उन्होंने मलबे को हटाकर दबे हुए बच्चों को निकालने का काम शुरू कर दिया। झालावाड़ कलेक्टर और एसपी अमित कुमार बुडानिया भी मौके पर पहुंचे।
हादसे में 35 बच्चे दब गए थे। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाकर बच्चों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। मनोहरथाना हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार 5 बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं 2 ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया।
उधर, Rajasthan School Building Collapse मामले में शिक्षा विभाग ने स्कूल की हेड मास्टर समेत 5 टीचर को सस्पेंड कर दिया है। घटना की जिम्मेदारी पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- जिम्मेदार तो मैं ही हूं।
गांववालों ने बताया- वहां सुबह से बारिश हो रही थी। प्रार्थना का समय हुआ तो सभी क्लास के बच्चों को स्कूल के ग्राउंड में इकट्ठा करने की बजाय कमरे में बैठा दिया, ताकि वे भीगे नहीं। इसके कुछ देर बाद छत गिर गई और 35 बच्चे दब गए।
स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची वर्षा राज क्रांति ने बताया- छत गिरने से पहले कंकड़ गिर रहे थे, बच्चों ने बाहर खड़े टीचर्स को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान ही नहीं दिया और थोड़ी देर बाद ही छत गिर गई।