23.7 C
Dehradun
Tuesday, July 29, 2025
Google search engine
HomeDehradunभारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति का स्थापना दिवस देहरादून में धूमधाम से...

भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति का स्थापना दिवस देहरादून में धूमधाम से मनाया गया

देहरादून, उत्तरांचल प्रेस क्लब, परेड ग्राउंड में आज भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति, उत्तराखंड ने अपने स्थापना दिवस एवं अभिनंदन समारोह को बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में किसान हितों को प्रमुखता दी गई और राज्य निर्माण में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने की, जबकि संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा किया गया। समारोह की शुरुआत नूपुर बडोला ग्रुप की सरस्वती वंदना और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेश टंडन ने किसानों के संघर्ष और योगदान को रेखांकित करते हुए कहा, “किसान हमारे अन्नदाता हैं। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं और किसी भी संकट में उनकी सेवा के लिए तत्पर हूं।” उन्होंने यूनियन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दोहराया।

देहरादून नगर निगम के महापौर सौरभ थपलियाल ने किसानों से जुड़े मुद्दों को हल करने हेतु निगम स्तर पर भरपूर सहयोग का वादा किया।

इस अवसर पर हरिद्वार से पधारे कौशल गिरी महाराज तथा वृंदावन से भागवत कथा व्यास उद्धव कौदण्ड ने भी समारोह की गरिमा बढ़ाई और किसानों को आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश के भाकियू एकता शक्ति उपाध्यक्ष डी.पी. सिंह तोमर और प्रदेश सचिव अक्षय सिंह ने भी भागीदारी की और संगठन को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विधायक खजान दास, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अशोक वर्मा ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में स्वर भरते हुए स्वरकोकिला डॉ. सोनिया आनंद रावत ने अपनी मधुर गायिकी से समां बांधा।

प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने संगठन के करीब 40 सदस्यों को हरा पटका व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उत्तराखंड के निर्माण में योगदान देने वाले कई अन्य व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया गया। संगठन में महिला मोर्चा की नई जिलाध्यक्ष के रूप में अनिता नेगी को नियुक्त किया गया।

इस सफल आयोजन को सम्पन्न करने में राकेश मिश्रा, स. तरनजीत चड्ढा, जितेंद्र सेमवाल, संदीप गोस्वामी, गजेंद्र साहनी, मुकेश साहनी, गौतम पंडित, एन.के. गुप्ता, पूजा राजपूत, अमर सिंह यादव, शिवम अग्रवाल, फिरोज अख्तर, रवि फ्रांसिस, मुफ्ती ताहिर कासमी, सरदार गुरदीप सिंह, सलीम अहमद सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular