23.9 C
Dehradun
Tuesday, October 7, 2025
Google search engine
HomeDehradunदेहरादून में आस्था, संस्कृति और रचनात्मकता का महासंगम: "TIO Dialogues" उत्तराखंड

देहरादून में आस्था, संस्कृति और रचनात्मकता का महासंगम: “TIO Dialogues” उत्तराखंड

देहरादून, उत्तराखंड की समृद्ध विरासत और गतिशील भविष्य का जश्न मनाने के लिए एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक संवाद कार्यक्रम “TIO Dialogues” उत्तराखंड 30 सितंबर, 2025 (मंगलवार) को फेयरफील्ड बाई मैरियट, देहरादून में आयोजित होने जा रहा है।

‘देवभूमि में आस्था, संस्कृति और रचनात्मकता’ की थीम पर आधारित इस प्रमुख पहल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत बॉलीवुड के दिग्गज और विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तित्व एक मंच पर जुटेंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे आइकॉन्स लोगो और ‘उत्तराखंड के स्तंभ’ का अनावरण-

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अभिनेता आशुतोष राणा द्वारा मिलकर उत्तराखंड के आइकॉन्स के लोगो का अनावरण होगा। यह राज्य की सांस्कृतिक पहचान को एक महत्वपूर्ण बढ़ावा देगा। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री राज्य की 25 साल की उल्लेखनीय यात्रा को समर्पित एक विशेष श्रद्धांजलि “उत्तराखंड के स्तंभ” का भी शुभारंभ करेंगे।

बॉलीवुड और साहित्य के दिग्गज करेंगे संवाद-

शाम के सत्रों में प्रशंसित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री नीना गुप्ता, बहुमुखी अभिनेता और सांस्कृतिक प्रतीक आशुतोष राणा, और “द हिडन हिंदू” श्रृंखला के बेस्टसेलिंग लेखक अक्षत गुप्ता के साथ विशेष बातचीत होगी। ये सत्र सिनेमा, साहित्य और संस्कृति पर गहन विचार-विमर्श का केंद्र बनेंगे।

उभरती प्रतिभाएं और विशेषज्ञ भी होंगे शामिल-

“TIO Dialogues” में उत्तराखंड की उभरती प्रतिभाओं को भी शामिल किया जाएगा। इनमें मनोरंजन उद्योग से आशा नेगी, अभिलाष थपलियाल और सुकृति कंडपाल, खेल क्षेत्र से रानी रामपाल और मीर रंजन सिंह, तथा विरासत की आवाज़ों में चित्राशी रावत प्रमुख हैं।

इसके अलावा, वरिष्ठ नेताओं में बी.डी. तिवारी, डॉ. आर. राजेश कुमार, विशाल मिश्रा और संदीप साहनी सतत पर्यटन, शासन और सामुदायिक कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।

टीओआई डिजिटल के बिजनेस हेड प्रसाद सान्याल ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा, “उत्तराखंड आध्यात्मिक ज्ञान, प्राकृतिक सुंदरता और आधुनिक सपनों का बेहतरीन मिश्रण है,” टीओआई डिजिटल के बिजनेस हेड प्रसाद सान्याल ने कहा।”टीओआई डायलॉग्स के जरिए हम राज्य के अनूठे सार का जश्न मना रहे हैं जैसे– इसकी हिम्मत की कहानियां, सांस्कृतिक समृद्धता और सतत विकास की दृष्टि।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular